नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना के बीच नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने जीत हासिल की है। उन्होंने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को हराया है। नई दिल्ली विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने के बाद प्रवेश वर्मा ने कहा, “दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास जताया है। यह जीत पीएम मोदी और दिल्ली की जनता की है।” प्रवेश वर्मा की पत्नी स्वाति प्रवेश वर्मा ने कहा, “बहुत खुशी है और सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद, जिन्होंने हम पर विश्वास रखा। हमने आज वो कर दिखाया है, जिसके लिए पार्टी ने खड़ा किया था।
मुज़फ्फरनगर में स्पोर्ट्स स्टेडियम का होगा जीर्णोद्धार, 8.56 करोड़ रुपये की मिली मंजूरी
आज हमारी जीत हुई है और इस बात की खुशी है।” उन्होंने अपने पति की जीत पर कहा, “केजरीवाल सरकार की 11 साल की नाकामी और दिल्ली की जनता का यह विश्वास कि डबल इंजन की सरकार यहां का विकास करेगी। यही हमारी जीत का आधार रहा है।” प्रवेश वर्मा के परिवार ने उनकी जीत पर खुशी जताई। प्रवेश वर्मा के भाई सिद्धार्थ वर्मा ने कहा, “अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से बहुत बड़े वादे किए थे, लेकिन उनके वादे पूरे नहीं हुए। उन्होंने दिल्ली के सीएम की कुर्सी पर बैठकर सिर्फ धरना-प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार-एलजी के बारे में गलत बातें कहीं।
वह (केजरीवाल) तीन बार दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे, लेकिन अब जनता उन्हें जवाब देना चाहती थी, इसलिए केजरीवाल की राजनीति के अंत का सफर आज नई दिल्ली से शुरू हो गया है।” प्रवेश वर्मा की बहन रचना सिंधु ने अपने भाई की जीत पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, “हम अपने भाई की जीत से काफी खुश हैं। मुझे लगता है कि केजरीवाल ने यमुना नदी को साफ नहीं किया और वह बार-बार बेवकूफ बना रहे थे। इसलिए वह अपने काम को पूरा करने में नाकामयाब रहे हैं।” बहन मनीषा चौधरी ने कहा, “मैं दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त करती हूं। मेरे भाई ने यह सोचकर कभी इलेक्शन नहीं लड़ा था कि उन्हें मुख्यमंत्री बनना है, बल्कि उनका एक ही लक्ष्य था कि केजरीवाल को दिल्ली से बाहर करना है।
दिल्ली में केजरीवाल ने झूठ और नफरत की राजनीति को पिछले 11 साल से फैलाकर रखा था। हमें भाजपा पर पूरा विश्वास है, जो भी पार्टी मेरे भाई को जिम्मेदारी सौंपेगी, उसे पूरा किया जाएगा।” चुनाव आयोग के मुताबिक, भाजपा अब तक तीन सीटों पर जीत चुकी है। इसके अलावा 45 सीटों पर पार्टी आगे चल रही है, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा नुकसान हुआ है। ‘आप’ ने दो पर जीत दर्ज की है और 20 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।