सहारनपुर (नकुड)। आबकारी विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने गांव जुड्डी में छापा मारकर काफी मात्रा में हरियाणा मार्का की देसी शराब पकड़ी है।
मुजफ्फरनगर में ट्रैक्टर ट्राली का ट्रक से हुआ एक्सीडेंट, नौजवान जनता दल के जिला अध्यक्ष का था ट्रक
जानकारी के अनुसार आबकारी निरीक्षक पंकज सिंह चौहान और नकुड कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने क्षेत्र के गांव जुड्डी में दबिश दी। दबिश में अशोक कुमार पुत्र भुल्ला के घर से 38 पव्वे रसभरा माल्टा ब्रांड फॉर सेल इन हरियाणा ऑनली के बरामद हुई हुई।
मुज़फ्फरनगर में शांति समिति की बैठक में फैसला- जुमे की नमाज दोपहर ढाई बजे पढ़ने को तैयार है मुस्लिम !
आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 63 के तहत थाना नकुड में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आबकारी निरीक्षक पंकज सिंह चौहान ने बताया कि आबकारी विभाग का होली तक चेकिंग अभियान चल रहा है, जिसमें हरियाणा से शराब सहारनपुर में ना आ पाए।