नोएडा। नोएडा के विभिन्न जगहों पर रहने वाले एक नव विवाहिता समेत 4 लोगों ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर लिया है। इसके अलावा पुलिस को दो अज्ञात शव मिला है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। चर्चा है कि हत्या करने के बाद शव को फेंका गया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।
मुज़फ्फरनगर में डुंडी घाट पर पुल बनवाने के प्रयासों मे जुटे जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल
जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सलारपुर कॉलोनी में रहने वाली सावित्री दास उम्र 25 वर्ष पत्नी मंजेश ने देर रात को अपने घर पर मानसिक तनाव के चलते पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। वह एक कंपनी में काम करती थी। कंपनी से लौटकर वह जब घर आई तो उसने आत्महत्या कर लिया। थाना कासना क्षेत्र में रहने वाले विशेष पुत्र रन सिंह उम्र 16 वर्ष ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है।
मुज़फ्फरनगर में शांति समिति की बैठक में फैसला- जुमे की नमाज दोपहर ढाई बजे पढ़ने को तैयार है मुस्लिम !
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना कासना पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना फेस-तीन क्षेत्र के मामूरा गांव में रहने वाले अशोक पुत्र रविंद्र उम्र 20 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। इसके अलावा थाना सूरजपुर क्षेत्र में रहने वाले संदर्भ अग्रवाल पुत्र अशोक कुमार उम्र 23 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मुजफ्फरनगर में ट्रैक्टर ट्राली का ट्रक से हुआ एक्सीडेंट, नौजवान जनता दल के जिला अध्यक्ष का था ट्रक
नोएडा व ग्रेटर नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों में दो अज्ञात शव मिले हैं। थाना सेक्टर-58 क्षेत्र में एक 35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। इसके अलावा थाना बादलपुर क्षेत्र में एक 30 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस दोानों शव का शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।