Saturday, April 5, 2025

एनसीआर में लगे बिजली के ट्रांसफार्मरों से तेल चुराने वाले 4 शातिर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक हुआ लंगड़ा 

नोएडा। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में बिजली के ट्रांसफार्मरों से कीमती तेल चोरी करने वाले एक गिरोह के चार शातिर बदमाशों को पुलिस ने चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।

महाकुम्भ में अब तक 51.47 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी

मुठभेड़ के दौरान पुलिस पर गोली चलाकर भाग रहा एक बदमाश जवाबी कार्रवाई में घायल हो गया। इस दौरान तीन अन्य बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से कार में रखा 16 लीटर ट्रांसफार्मर का तेल, असलहा समेत अन्य सामान बरामद किया है।

मुजफ्फरनगर: ऋषभ पंत की जान बचाने वाले रजत ने प्रेमिका संग किया आत्महत्या का प्रयास, वीडियो वायरल

जानकारी के अनुसार थाना फेस-2 पुलिस द्वारा आज सुबह सेक्टर-83 गंदा नाला के पास चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान सामने से आ रही एक संदिग्ध कार को पुलिस द्वारा रूकने का इशारा किया गया। जिसपर कार सवार व्यक्तियों ने रूकने के बजाय कार को तेजी से चलाते हुए भागने का प्रयास किया गया।

इस्लामिया इंटर कॉलेज द्वारा रास्ते पर संयुक्त हिंदू मोर्चा ने किया हथौड़ों व घनों का पूजन

थाना प्रभारी ने बताया कि शक होने पर पुलिस टीम द्वारा पीछा करते हुए बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो उक्त बदमाशों की कार एनएसईजेड मेट्रो स्टेशन के नज़दीक गंदे नाले पर तेजी से नाले की तरफ़ बने सुरक्षा/अवरोधक दीवार से टकरा गयी और कार सवार बदमाशों ने कार से उतरकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए भागने लगे। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान नियाजुल मलिक पुत्र नन्हे निवासी ग्राम बुध नगर खंडवा थाना चंदौसी जनपद संभल उम्र 23 वर्ष के रूप में हुयी है।

उन्होंने बताया कि 3 अन्य बदमाशो को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। जिनकी पहचान सलमान पुत्र अफसर मलिक,  तौसीफ मलिक पुत्र वकील तथा फैजान मलिक पुत्र अफसर के रूप में हुई है। सभी बदमाश जनपद अलीगढ़ के रहने वाले हैं। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चोरी किया गया 16 लीटर बिजली ट्रांसफार्मर का तेल, चोरी करने में प्रयुक्त एक होंडा सिविक कार, एक कट्टा, एमसी ट्रांसफार्मर प्लेट, चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण व अभियुक्त नियाजुल के कब्जे से एक अवैध तमंचा मय 1 जिन्दा कारतूस व 1 खोखा कारतूस व अभियुक्त सलमान और तौसीफ के कब्जे से 1-1 चाकू बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि चारों ने कुछ दिन पहले एनएसईजेड क्षेत्र व ग्राम याकूबपुर के पास से बिजली ट्रांसफार्मर उपकरण व तेल चोरी किया था। बदमाशों ने पुलिस को बताया है कि बरामद कार में हम लोग चोरी का माल बेचने जाते हैं। बदमाशों ने एनसीआर क्षेत्र में चोरी की कई अन्य वारदातें करने की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस द्वारा अभियुक्तों के अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय