Saturday, April 26, 2025

दूध की डेयरी के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने गाय व भैंस बरामद कर मालिक को सौंपी

मोरना। दूध डेयरी के नाम पर  अनेक ग्रामीणों के दुधारू पशुओं को उधार खरीदने के बाद गैंग के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर एक भैंस व गाय को बरामद कर लिया, जबकि उसका साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया है्।

 

भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक नॉवेन्द्र सिंह सिरोही ने जानकारी देकर बताया द्घक रविवार को वांछित तलाश अभियान मे जुटी पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के मोरना-बिहारगढ़ मार्ग पर भैंस व गाय को ले जा रहे दो संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के इरादे से रोकने की कोशिश की तो वह फरार होने लगे पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया, जबकि उसका साथी चकमा देकर फरार हो गया्।

[irp cats=”24”]

 

पकड़े गये आरोपी की पहचान शाहनवाज़ निवासी गांव नानपुर थाना गढ़मुकतेश्वर जिला हापुड़ के रूप मे हुई, अभियुक्त शाहनवाज को गिरफ्तार कर न्यायलय के समक्ष पेश किया गया है्र जानकारी के अनुसार बीते 12 अक्टूबर को थाना क्षेत्र के गांव वजीराबाद निवासी योगेन्द्र सिंह ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि बीते सात अक्टूबर को प्रवेज़ व फरमान नामक दो व्यक्ति घर पर आये और उसकी एक भैंस व गाय को ढाई लाख रूपये मे तीन दिन बाद पैसे देने का वादा कर उधार खरीद ले गये, दस अक्टूबर को आरोपी पैसे न देकर फरार हो गये पुलिस तभी से आरोपियों की तलाश मे थी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय