मोरना। तेज बारिश के दौरान तेज धमाके के साथ आकाशीय बिजली मकान की छत पर गिर गयी। वहाँ मौजूद बालक उसकी चपेट में आकर बेहोश हो गया। बालक को भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाया गया, जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी कर शव का पंचनामा किया।
ककरौली थाना क्षेत्र के गाँव खेड़ी फिरोजाबाद में सोमवार की सुबह तेज बारिश हो रही थी। मौ. साबिर के हाल ही में बनाये मकान की छत पर पानी भर गया। छत के पानी के निकासी के पाइप के आगे लगी ईंट को हटाने के लिये 12 वर्षीय अल्तमश छत पर चला गया तभी तेज़ चमक के बाद धमाके की तेज आवाज से साबिर का परिवार सहम गया, साबिर तुरन्त छत पर गया, जहां उसने अल्तमश को बेहोश पड़े देखा।
आनन-फानन में अल्तमश को भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। ककरौली पुलिस ने घटना की जानकारी कर शव का पंचनामा किया। अल्तमश की मौत से परिवार में मातम पसर गया है। पिता साबिर माता साबरा खातून बहन खुशनुमा, नाजरीन, अल्तशा व भाई अनस का रो रोकर बुरा हाल है।