मुरादाबाद। थाना नागफनी क्षेत्र में शुक्रवार को क्रबिस्तान में प्रापर्टी डीलर यूसुफ की बेरहमी से चाकू से गोदकर और गोली मारकर हत्या हुई थी। उसके शरीर पर 20 से अधिक गहरे जख्म थे। मृतक प्रापर्टी डीलर यूसुफ के भाई मोहसिन की तहरीर पर पुलिस ने कांग्रेस पार्षद समेत छह के खिलाफ बीती देर रात्रि मुकदमा दर्ज कर लिया था।
पुलिस ने शनिवार को मामले में थाना क्षेत्र निवासी एक आरोपित इकराम को गिरफ्तार कर लिया। आज शाम को कड़ी सुरक्षा के बीच उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि अन्य फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगाई गईं हैं। जल्द ही उन्हें भी पकड़कर जेल भेजा जाएगा।
शुक्रवार को थाना नागफनी क्षेत्र में मेराज वाली गली निवासी यूसुफ (24) थाना क्षेत्र स्थित गला काटे मस्जिद स्थित क्रबिस्तान में अपने मरहूम पिता की कब्र पर फातिहा पढ़ने गया था। साथ में उसके नाबालिग चचेरा भाई शाकिब भी था। उसकी आंखों के सामने ही वहां पहले से मौजूत 6-7 हत्यारोपितों ने युसुफ पर चाकुओं से वार करके हत्या कर दी थी। इसके बाद बेखौफ अंदाज में फरार हो गए थे। पुलिस की जांच में अवैध सम्बंधों का मामला सामने आया है। पुलिस ने मृतक यूसुफ के भाई मोहसिन की तहरीर पर शाहनवाज, दिलशाद, सर्फरार, इकराम, शमशाद, कांग्रेस पार्षद अंडा शकील के खिलाफ बीती देर रात्रि मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने शनिवार को मामले में एक आरोपित इकराम पुत्र शमशाद निवासी अन्डे वाली गली थाना नागफनी को गिरफ्तार कर लिया।