देहरादून। देहरादून के रायवाला थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जबकि दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया। देर रात पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती किया गया है जबकि दूसरे बदमाश से पुलिस पूछताछ कर रही है।
पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार, शुक्रवार देर रात थाना रायवाला क्षेत्र के छिद्रवाला में वाहनों की जांच चल रही थी। इस दौरान दो अज्ञात मोटर साइकिल सवार पुलिस के रोके जाने के बाद भी तेजी से मोटर साइकिल दौड़ाने लगे। पुलिस के पीछा करने पर दोनों बदमाश हाइवे से सटे जंगल की तरफ भागकर पुलिस टीम पर फायर करने लगे। पुलिस ने भी जवाबी फायर किए।
पुलिस फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया जबकि दूसरा बदमाश पुलिस पर फायर झोंकते हुए मौके से फरार हो गया। रात में ही पुलिस ने दूसरे बदमाश को भी दबोच लिया। मुठभेड़ में घायल बदमाश को उपचार के लिए डोईवाला स्थित राजकीय चिकित्सालय में लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर मेडिकल के लिए जौलीग्रांट हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, दोनों बदमाश रायवाला के शातिर अपराधी हैं, दोनों के विरुद्ध कई संगीन मुकदमे भी दर्ज हैं।