शामली। प्रदेश सरकार के महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में आज तहसील ऊन के सभागार में किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने फरियादियों की शिकायतें सुनकर संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि वे शिकायतों का समय रहते और गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करें।
मुज़फ्फरनगर में दबंगों ने ग्राम प्रधान को पीटा, बेटी से भी अभद्रता, पति से भी की मार पिटाई
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर का अवलोकन किया और शिकायतों के निस्तारण की हकीकत का जायजा लिया। उन्होंने दूरभाष के माध्यम से राजस्व विभाग की ग्राम पिन्डौरा, जहांगीरपुर व झिंझाना में पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों के निस्तारण की जानकारी ली, जो कि सही पाई गई।
मुज़फ्फरनगर में थानाध्यक्ष पर महिला से छेड़छाड़ का आरोप, मामला अदालत पहुंचा, सीओ ने भी शुरू की जांच
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि आज आपूर्ति विभाग, पुलिस विभाग, विद्युत विभाग, राजस्व विभाग, जल निगम, बैंक, विकास विभाग आदि से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इन शिकायतों का निस्तारण संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
मुजफ्फरनगर में पोस्टमार्टम के मांगे थे ₹10000, भाकियू ने मचाया हंगामा तो हुई कार्रवाई
आज के समाधान दिवस में कुल 46 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 4 का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। बाकी शेष शिकायतों का समय से निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जन समस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकता है, और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पुलिस से संबंधित मामलों का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाए। इस अवसर पर एसडीएम ऊन निधि भारद्वाज, जिला विकास अधिकारी सत्य राम यादव, तहसीलदार ऊन, और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
इसके अलावा, तहसील शामली में अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। अपर जिलाधिकारी ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उनके निस्तारण के निर्देश दिए।
आज के समाधान दिवस में 47 शिकायती पत्र निस्तारण हेतु रखे गए थे। इनमें से 4 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया। बाकी शिकायतों का समय रहते निस्तारण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इस अवसर पर एसडीएम शामली विनय प्रताप सिंह भदौरिया, तहसीलदार प्रियंका जायसवाल और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
इसके अलावा, तहसील कैराना में मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने फरियादियों की शिकायतों को सुना और संबंधित अधिकारियों को समय से निस्तारण के निर्देश दिए।
इस समाधान दिवस में 29 शिकायती पत्र निस्तारण हेतु रखे गए थे, जिनमें से 4 का निस्तारण मौके पर किया गया। बाकी शिकायतों का निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।