मेरठ। पशुपालन विभाग द्वारा 21वीं पशुगणना 2024 हेतु सुपरवाइजर एवं गणनकार का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
आज विकास भवन सभागार में पशुपालन विभाग जनपद मेरठ के द्वारा 21वीं पशुगणना 2024 हेतु सुपरवाइजर एवं गणनकारों का एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन तहसीलवार तीन पालियों में किया गया। मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया। उन्होंने पशुगणना की महत्ता को बताते हुए सभी गणनकारों एवं सुपरवाइजरों को इस कार्य को पूर्ण गम्भीरता से ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने निर्देश दिये गणनकार गावों में जाकर पशुगणना कार्य के साथ-साथ मा० मुख्यमंत्री गौवंश सहभागिता योजना एवं अन्य सरकारी योजनाओं के विषय में पशुपालकों को जागरूक करें।
मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा० राजेन्द्र कुमार शर्मा ने अवगत कराया कि भारत सरकार द्वारा 21वीं पशुगणना का कार्य 01 सितम्बर 2024 से प्रारम्भ होकर 31 दिसम्बर 2024 तक 4 माह में पूर्ण किया जाना है। जिसके अन्तर्गत 1 सितम्बर 2024 से गणनाकार पशुपालकों के द्वार पर जाकर मोबाइल ऐप के माध्यम से डाटा एकत्रित करेंगें। जनपद में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 28 सुपरवाइजर एवं 212 गणनाकारों को पशुगणना के लिए चयनित किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में 593 गावों एवं शहरी क्षेत्र में 324 वार्डों में पशुगणना का कार्य किया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्र में 3000 परिवार पर एवं शहरी क्षेत्र में 4000 परिवार पर एक गणनकार लगाया गया है।