Tuesday, November 5, 2024

31 जुलाई से एक अगस्त तक ऑनलाइन क्लास, दो अगस्त को छुट्टी

नोएडा। कांवड़ यात्रा को देखते हुए जिला अधिकारी गौतम बुद्ध नगर ने आदेश जारी करते हुए बताया है कि 31 जुलाई से एक अगस्त तक सभी स्कूलों में ऑनलाइन क्लास चलेगी और बच्चों को स्कूल नहीं जाना होगा। उन्होंने साफ किया है कि गौतमबुद्ध नगर में दो अगस्त को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। जिलाधिकारी की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए जनपद के समस्त शिक्षण संस्थान 31 जुलाई से एक अगस्त को ऑनलाइन क्लास चलाएंगे।

 

इसके साथ ही दो अगस्त को श्रावण मास की शिवरात्रि के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। गौरतलब है कि कांवड़ यात्रा को देखते हुए गाजियाबाद में 29 जुलाई से दो अगस्त तक सभी स्कूल बंद करने के आदेश जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने पहले ही जारी किए हैं। जिले में 22 जुलाई से यातायात विभाग ने डायवर्जन प्लान लागू कर दिया था।

 

 

 

श्रावण मास 22 जुलाई से प्रारम्भ होने तथा मुख्य जलाभिषेक शिवरात्रि दाे अगस्त को होने के कारण गाजियाबाद सीमा से होकर बड़ी संख्या में शिव भक्त हरिद्वार से जल लेकर राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली एवं सीमावर्ती जनपदों को जाते हैं। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए अपर पुलिस उपायुक्त, यातायात कमिश्नरेट-गाजियाबाद ने 22 जुलाई की रात से भारी वाहनों और 26 जुलाई की रात से छोटे एवं हल्के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय