मुज़फ्फरनगर। गुरुवार को पुरकाजी मंडल में देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत ‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’ का आयोजन किया गया। यह बाइक रैली मंडल अध्यक्ष अजय पंवार के नेतृत्व में निकाली गई, जो ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को समर्पित रही। रैली का मुख्य उद्देश्य वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना, भारतीय सेना को समर्थन देना और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ जनभावनाओं को मुखर करना रहा।
विशु तायल केस में प्रजापति की दोहरी भूमिका उजागर, पहले खिलाफ बयान, फिर समझौते का दबाव !
यह तिरंगा रैली खंड विकास कार्यालय परिसर से शुरू होकर फलौदा, भैसानी, हरेटी, लखनौती, अब्दुलपुर, भोजाहेड़ी, भूराहेड़ी, धमात, रंडावली, सुवाहेड़ी, गोधना, तुगलकपुर, कम्हेड़ा, हरीनगर, झबरपुर, शेरपुर, अलमावाला, जिंदावाला, बढ़ीवाला, केलनपुर, मेघा, शकरपुर समेत 24 गांवों और कस्बे के 15 वार्डों से होकर गुजरी। जगह-जगह रैली का स्वागत किया गया और ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ व ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ जैसे नारों से माहौल गूंज उठा।
यूपी में 25 डिप्टी एसपी के तबादले, शामली से श्रेष्ठा ठाकुर बागपत भेजीं, तनु उपाध्याय को पीएसी भेजा
रैली का समापन जीटी रोड स्थित वीरेंद्र सिंह के प्रतिष्ठान पर हुआ। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में भारतीय नागरिकों की हत्या के बाद केंद्र सरकार द्वारा दी गई ‘ओपन फायर’ की छूट के तहत सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया। मंडल अध्यक्ष अजय पवार ने इसे भारत की निर्णायक कूटनीति और सेना की अडिग वीरता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि भारत की सख्त कार्रवाई से पाकिस्तान घबरा गया और अमेरिका से युद्धविराम की गुहार लगाने को मजबूर हो गया।
वाराणसी से पकड़ा गया पाकिस्तानी जासूस, सेना के अफसर की पत्नी का था खास !
रैली में मंडल अध्यक्ष अजय पंवार, मंडल प्रभारी गजे सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ. संदीप वर्मा, भारत भूषण खुल्लर, हरिराम सक्सेना, प्रधान सचिन गुर्जर, केपी सिंह, दीपक त्यागी, वीरेंद्र सिंह, मुकेश त्यागी, मालती रानी, धनप्रकाश, नितिन कुमार, योगेश गुर्जर, प्रधान बलिहार सिंह, कपिल कश्यप, सोनू रावत, रामकुमार कश्यप, पिंकू पवार, दुर्गेश कुमार, नवीन कुमार, हरीश कुमार, मसरूर मेंबर, सोमपाल फौजी, डॉ. विनीत, हर्ष वाल्मीकि, नदीम गौर, शिवकुमार पाल, कल्याण सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।