मुज़फ्फरनगर। जिला पंचायत सभागार में आज जिला पंचायत की बोर्ड बैठक शुरू होते ही हंगामे की भेंट चढ़ गई, विपक्षी जिला पंचायत सदस्यों ने अध्यक्ष पर काम ना देने का आरोप लगाया है। विपक्षियों जिला पंचायत सदस्यों ने हंगामा कर उनके द्वारा दिए गए प्रस्ताव पारित करने की मांग उठाई।
जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल की अध्यक्षता व एएमओ जितेन्द्र सिंह के संचालन में आयोजित जिला पंचायत बोर्ड बैठक में रालोद विधायक राजपाल बालियान, पुरकाजी विधायक अनिल कुमार, मीरापुर विधायक चंदन चौहान, सीएमओ डॉ एम एस फौजदार, शाहपुर ब्लाक प्रमुख अरविंद त्यागी, चरथावल ब्लाक प्रमुख अक्षय पुंडीर, स्टेनो अक्षय शर्मा, जिला पंचायत सदस्य राहुल ठाकुर, इसरार, तरुण पाल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
बोर्ड बैठक में प्रस्तुत प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्षी दलों के सदस्यों ने हंगामा किया और अध्यक्ष पर भेदभाव का आरोप लगाया।