नयी दिल्ली-कांग्रेस ने 18 सितम्बर से आयोजित संसद के विशेष सत्र को देखते हुए संसद में पार्टी तथा विपक्षी दलों की रणनीति तैयार करने के बारे में चर्चा के लिए मंगलवार को संसदीय दल तथा समान विचारधारा वाले दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है।
कांग्रेस महासचिव -संगठन के सी वेणुगोपाल ने सोमवार को यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा “कल हम संसदीय रणनीति समूह की बैठक बुला रहे हैं। संसदीय रणनीतिक समिति समूह की बैठक कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर मंगलवार शाम पांच बजे से होगी।”
उन्होंने यह भी कहा कि संसद में विपक्षी दलों के ‘इंडिया’ गठबंधन की भी बैठक मंगलवार को बुलाई गई है। समान विचारधारा वाले दल इस बैठक में संसद में गठबंधन की रणनीति को लेकर चर्चा करेंगे।
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि यह विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक कांग्रेस संसदीय दल की बैठक समाप्त होने के बाद रात आठ बजे से होगी। समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों की यह बैठक राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे के आवास पर होगी।