Saturday, May 18, 2024

मुजफ्फरनगर में कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए गोष्ठी का आयोजन

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मुजफ्फरनगर। आगामी कांवड़ यात्रा को जनपद में सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की अव्यवस्था/असुविधा का सामना न करना पडे इसके दृष्टिगत आज जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया द्वारा जिला पंचायत सभागार कक्ष में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए गोष्ठी की गयी। गोष्ठी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन), अपर जिलाधिकारी(राजस्व), पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पुलिस अधिक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक यातायात, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त थाना प्रभारी व अन्य प्रशासनिक विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

 

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

गोष्ठी के दौरान सर्वप्रथम जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी विभागों द्वारा कांवड़ यात्रा के लिए अब तक की गयी तैयारियों की समीक्षा की गयी, इसके उपरान्त अधिकारीगण द्वारा कांवड़ यात्रा के दौरान पार्किंग व्यवस्था, यातायात/रुट डायवर्जन, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, समुचित प्रकाश की व्यवस्था, चिकित्सा कैम्प,मेडिकल/एम्बूलेंस व्यवस्था के लिए स्थान चिन्हित करने के सम्बन्ध में विस्तृत विचार विमर्श किया गया।

साथ ही प्रत्येक थानाक्षेत्र में नियमित पीस कमेटी मीटिंग करने, असामाजिक/सामप्रदायिक सौहार्द बिगाडने वालों को चिन्हित करने, यदि दुर्घटना घटित होती है तो पुलिस रिस्पांस टाइम को कम से कम करने,अग्निशमन विभाग को अपने सभी उपकरणों को दुरुस्त रखने, डीजे संचालकों से समय समय पर मीटिंग कर नियमों के अनुरुप व निर्धारित डेसिबल में ही डीजे का प्रयोग करने, राजपत्रित अधिकारियों को कांवड़ रुटों पर नियमित भ्रमण/निरीक्षण कर प्रगतिशील कार्यों की समीक्षा करने, शिविर संचालकों से वार्ता कर शिविरों को मानकों के अनुरुप रखने, लम्बित कार्यों को तत्काल पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित विभागों से सम्पर्क कर उन्हे पूर्ण कराना सुनिश्चित करने, जलभराव की स्थिति होने पर तत्काल सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से सम्नवय स्थापित कर रास्तों को दुरुस्त कराने, ड्रोन व CCTV कैमरों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने, मिश्रित आबादी वाले स्थानों पर नियमित गश्त करने, संवेदशनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी करने, सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखने, अराजकता/सामप्रदायिक सौहार्द बिगाडने वालों पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से सभी अधिनस्थ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

 

इसके उपरान्त जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बिजली विभाग, जल विभाग,लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय व राज्य मार्ग प्राधिकरण सहित अन्य विभागों द्वारा की गयी तैयारियों की समीक्षा करने के उपरान्त आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय