Friday, April 18, 2025

मुजफ्फरनगर में हमारा आगंन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन किया

मुजफ्फरनगर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया के निर्देशन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार एवं जिला समन्वयक सुशील कुमार द्वारा हमारा आंगन हमारे बच्चें कार्यक्रम के अंतर्गत उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप द्वारा कहा गया कि ऐसे आयोजन निश्चित ही निपुण भारत मिशन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभायेगे।

 

मुज़फ्फरनगर में बारातियों के साथ मारपीट करने वाली महिलाए एवं पुरुष गिरफ्तार, हथियार भी किए बरामद

 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार द्वारा कहा गया कि निुपण भारत मिशन के तहत लक्ष्य की प्राप्ति के लिये 3 से 8 वर्ष के समस्त बच्चों को लर्निग आउटकम के माध्यम से प्राप्त किया जाना चाहियें। स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम को 12 सप्ताह तक प्रभावी रूप से संचालित करने वाले 40 शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सुपरवाइजरों को शॉल, प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टों देकर सम्मानित किया गया तथा 20 बच्चों को स्कूल बैग, स्टेशनरी किट प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान हम तैयार है, डॉक्यमेन्ट्री वीडियों एवं वन्डर बॉक्स का कार्यक्रम प्रस्तूत किया गया।

मुज़फ्फरनगर में तड़पते रहे मासूम, मारते रहे दरिंदे, चोरी के शक में मासूमो को पेड़ से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल

 

 

जिला समन्वयक सुशील कुमार द्वारा सभी शिक्षकों,आंगनबाडी कत्रियों एवं अभिभावकों का आहवान करते हुए कहा कि वे इस पहल को सफल बनाने में अपना सहयोग दे ताकि हर बच्चा निपुण और आत्मनिर्भर बन सकें। इस अवसर पर नोडल एसआरजी श्रीमती रश्मि मिश्रा, उषा रानी विनित कुमार, अंकुर कुमार जिला समन्वयक, अंकित कुमार, सहित सभी एआरपी एवं सीडीपीओ मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें :  मुज़फ्फरनगर में दीवार के नीचे दबकर मजदूर की दर्दनाक मौत, परिजनों में मच गया कोहराम
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय