गाजियाबाद। पुलिस भर्ती में दौड़ के दूसरे दिन 1051 अभ्यर्थियों को गोविंदपुरम स्थित 44वीं पीएसी वाहिनी परिसर में बुलाया गया। जनपद गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत और शामली के 1051 में से 1003 अभ्यर्थियों ने दौड़ में हिस्सा लिया। इनमें से 955 पुरुष अभ्यर्थियों ने निर्धारित समय में दौड़ पूरी कर ली है।
नोएडा में किशोरी समेत 6 लोगों ने की आत्महत्या, बिजली के करंट एक की मौत
डीसीपी राजेश कुमार ने बताया कि पुरुष अभ्यर्थियों की दौड़ का शुक्रवार को दूसरा दिन रहा और सुबह साढ़े पांच बजे से प्रक्रिया शुरू की गई। पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 4.8 किलोमीटर की दौड़ पूरी करने को 25 मिनट का समय निर्धारित किया गया है।
गाज़ियाबाद में पत्नी से मिलने ससुराल आये युवक को जिंदा जलाकर मार डाला, ससुराल पक्ष के 3 हिरासत में
सोमवार को 1051 अभ्यर्थियों में से 48 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे और 1003 ने दौड़ में भाग लिया। इनमें से 955 अभ्यर्थियों ने निर्धारित समय दौड़ पूर्ण की। जबकि 48 अभ्यर्थी निर्धारित समय में दौड़ पूरी करने में असफल रहे। आज 1050 पुरुष अभ्यर्थियों को दौड़ के लिए बुलाया गया है।