मेरठ। मेरठ में ओयो होटल में महिला मित्र के साथ पहुंचे चौकी प्रभारी को युवकों ने घेरकर पीट दिया।
नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे ने पत्नी को मारी गोली, दूसरे व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा था
बताया जाता है कि भूनी चौकी के पास होटल पैराडाइज है। जहां पर प्रेमी जोड़े आते रहते हैं। बुधवार को चौकी प्रभारी एक महिला के साथ पहुंचे, तो युवकों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सरूरपुर थाना क्षेत्र के भूनी चौराहे के पास स्थित होटल में चौकी प्रभारी को कुछ युवकों ने महिला मित्र के साथ पकड़ लिया। इसके बाद युवकों ने चौकी प्रभारी को सड़क पर लिटा—लिटाकर जमकर पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर युवक चौकी प्रभारी को छोड़कर भाग गए।
पहलगाम आतंकवादी हमले के संदिग्धों के स्केच जारी, 20 लाख रुपये का इनाम घोषित
चौकी प्रभारी अपनी एक महिला मित्र के साथ होटल पहुंचा था। स्थानीय युवकों ने चौकी प्रभारी को देखा तो अपने दोस्तों को भी बुला लिया। होटल में महिला के साथ चौकी प्रभारी के होने की जानकारी होने पर भीड़ जमा हो गई।
युवकों ने होटल के कमरे से चौकी प्रभारी को उसकी महिला मित्र के साथ पकड़ लिया। चौकी प्रभारी ने जब विरोध किया तो युवकों ने मारपीट कर दी। पिटाई होते देख महिला चुपके से खिसक गई।
मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। पुलिस आई तो मारपीट कर रहे युवक फरार हो गए। पुलिस ने घायल चौकी प्रभारी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
वहीं, होटल के मैनेजर का कहना है कि युवक होटल पर आकर पार्टी करते हैं। कुछ दिन पहले चौकी प्रभारी ने युवकों को होटल में हुड़दंग करने से मना किया था। इसी कारण वे रंजिश रखने लगे थे। मौके का फायदा उठाते हुए उन्होंने पीट दिया। युवक होटल का रजिस्टर व डीवीआर भी अपने साथ ले गए हैं।