कानपुर। आर्यनगर विधानसभा से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अमिताभ बाजपेई के घर पर बुधवार को पीएसी तैनात कर दी गई है। कमिश्नरेट पुलिस विधायक को उनके घर पर ही नजरबंद कर कानपुर देहात जाने से रोक रही है।
सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के काकादेव स्थित आवास पर बुधवार को पीएसी की एक बटालियन को तैनात कर दिया गया है।
विधायक को प्रशासन किसी भी हालत में कानपुर देहात के मड़ौली गांव में जलकर मां-बेटी की मौत के मामले में पीड़ित परिवार से मिलने नहीं देना चाहती है।
इससे पहले मंगलवार को भी आवास पर पुलिस ने पहुंचकर सपा विधायक को नजरबंद कर लिया था।
बुधवार को एक बार फिर उनके जाने से पूर्व पुलिस और पीएसी पहुंच गई और उन्हें घर से निकलने पर रोक लगा दी है।