Thursday, April 24, 2025

पहलगाम आतंकी हमला: कोलकाता में भाजपा का शांति जुलूस, मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि

कोलकाता। कश्मीर में हिंदू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में पश्चिम बंगाल के विपक्षी दल के नेता सुवेंदु अधिकारी के नेतृत्व में कोलकाता में एक शांतिपूर्ण जुलूस निकाला गया। यह जुलूस मौलाली से शुरू होकर सियालदह तक गया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। जुलूस में शामिल लोगों ने हाथों में मोमबत्तियां थामीं और बिना किसी नारे या शोर-शराबे के शांति से अपनी एकजुटता और विरोध प्रकट किया। इस मार्च में सुवेंदु अधिकारी के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद अर्जुन सिंह, जितेंद्र तिवारी, तापस रॉय और एडवोकेट कौस्तव बागची जैसे प्रमुख चेहरे शामिल थे। जुलूस का मुख्य उद्देश्य कश्मीर में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करना और केंद्र सरकार से इस मामले में कठोर कार्रवाई की मांग करना था। जितेंद्र तिवारी ने इस अवसर पर कहा, “किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि केवल हिंदू धर्म में जन्म लेने या सनातन धर्म में विश्वास करने के कारण किसी को अपनी जान गंवानी पड़ेगी।

हम इस जघन्य कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं।” उन्होंने पाकिस्तान को इस हमले के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि भारत इसका बदला लेगा। विपक्षी दल नेता सुवेंदु अधिकारी ने जुलूस के दौरान केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा, “इस मार्च का एकमात्र उद्देश्य है कि जिस तरह गाजा में इजरायल ने आतंकियों का सफाया किया, उसी तरह भारत को भी हिंदू विरोधी आतंकियों का नामोनिशान मिटा देना चाहिए। हमें उन्हें मुंहतोड़ जवाब देना होगा। चुन-चुन कर इन आतंकियों को मार गिराया जाएगा। हमारा देश एक है और हमारी एकता ही हमारी ताकत है। हम आतंकवाद को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।” यह जुलूस पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा और इसमें किसी भी तरह की हिंसा या उग्र नारेबाजी की कोई घटना नहीं हुई। जुलूस में शामिल लोगों ने मोमबत्तियों के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और कश्मीर में मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय