थानाभवन। अपनी बहन के यहां होली की कोथली ले जा रहे भाई की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी।घटना के बाद ट्रक ड्राइवर रेत से भरा ओवरलोड ट्रक छोड़कर फरार हो गया।नोजवान युवक की मौत से परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा।
जानकारी के अनुसार ग्राम जड़ौदा पांडा नैनोता निवासी 17 वर्षीय मुकुल पुत्र राजेंद्र अपनी विक्की मोपेड पर अपनी बहन शालू 19 वर्षीय के साथ सुबह करीब 9 बजे अपनी बड़ी बहन मीनाक्षी के यहां ऊन होली की कोथली लेकर जा रहा था।
जैसे ही ये दोनों ऊन रोड पर खानपुर रजवाहे के चौराहे के निकट पहुँचे तो विपरीत दिशा से थानाभवन की और आ रहे रेत से भरे ओवरलोड 12 टेरा ट्रक न एच् आर 67/8639 का आगे का टायर फट गया।टायर फटने से ट्रक का संतुलन बिगड़ गया।संतुलन बिगड़ने से विक्की मोपेड सवार ट्रक की चपेट में आगये।
घटना में मुकुल व विक्की मोपेड ट्रक के नीचे दब गयी।व किस्मत से उसकी बहन बहन शालू छिटककर दूर गिर गयी।घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक को छोड़कर फरार हो गया।ट्रक के नीचे दबने से मुकुल की दर्दनाक मौत हो गयी।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची और घटनाक्रम की सूचना रिश्तेदारों व परिजनों को दी गयी।आंशिक रूप से घायल बहन शालू को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र थानाभवन ले जाया गया।
पुलिस ने जेसीबी की सहायता से रेत से भरे ट्रक को पलटा कर ट्रक के नीचे से मुकुल के शव व विक्की मोपेड को निकलवाया गया।उसके पश्चात पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थाने पहुँचे मृतक के परिजनों की ओर से ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा पंजिकृत करा दिया गया है।थाने पहुँचे मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।परिजन दहाड़े मार कर रो रहे थे।
मृतक मुकुल के जीजा अनुज वर्मा ने बताया कि मृतक की चार बहन व पूर्णतया विकलांग एक भाई है।मृतक मुकुल अपने पिता के साथ दुकान के कार्य मे हाथ बंटाता रहता था।घर के एक मात्र कुमाऊँ पुत्र के चले जाने से बूढ़े पिता पर घर की पूरी जिम्मेदारी आ गयी है।