Saturday, April 19, 2025

शिक्षामित्र को पति ने गोली से उड़ाया, मृतका के भाई ने दर्ज कराई हत्या की रिपोर्ट

चित्रकूट। गृह कलह के चलते महिला शिक्षामित्र को उसके पति ने बंदूक से गोली मार दी। अस्पताल में विवाहिता को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है।

बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के सेमरदहा में कुछ दिन पूर्व एक पशुमित्र द्वारा पत्नी और बेटी को गोली मारकर हत्या करने और फिर खुदकुशी कर लेने का मामला अभी चर्चाओं में ही था कि फिर एक वारदात से जिले में हड़कंप मच गया।

बताया गया कि मऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ताड़ी गांव की शिक्षामित्र मधु त्रिपाठी (42) को गृह कलह के चलते पति दुर्गा दत्त त्रिपाठी पुत्र राम नारायण त्रिपाठी ने रविवार को सवेरे मऊ कस्बे स्थित आवास में गोली मार दी। घायलावस्था में परिजन उसे प्रयागराज ले गए, जहां चिकित्सकों ने मधु को मृत घोषित कर दिया।

मधु के भाई प्रयागराज जिले के हंडिया थाना क्षेत्र के बजहा मिश्रान निवासी नीरज कुमार मिश्रा ने इस मामले में मऊ थाने में दुर्गादत्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। नीरज ने बताया कि लगभग चौबीस साल पहले बहन मधु की शादी दुर्गादत्त से की थी। उसका आरोप है कि दुर्गादत्त मधु के साथ आए दिन मारपीट करता था और जान से मारने की धमकी भी देता था। रविवार को उसे सूचना मिली कि मधु को दुर्गा दत्त ने लाइसेंसी राइफल से मऊ वाले घर में गोली मार दी है।

एसओ राजीव सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है। मृतका के तीन पुत्र और दो पुत्रियां हैं। घटना के बाद से सभी का रो रोकर बुरा हाल है। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें :  हनुमान जन्मोत्सव पर श्री हनुमान गढ़ी मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय