पर्थ। शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह (3-3 विकेट) और हारिस रउफ (दो विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद सईम अयूब (47), अब्दुल्लाह शफीक (37) और कप्तान मोहम्मद रिजवान (नाबाद 30) की बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्ता ने तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ पाकिस्ता ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली है। हारिस रउफ को उनके शानदार प्रदर्शन 24 रन देकर दो विकेट लिए प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज में 10 विकेट चटाने पर प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया।
कानून के शासन में ‘बुलडोजर न्याय’ पूरी तरह अस्वीकार्य है: सुप्रीमकोर्ट ने किया साफ़
141 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की सईम अयूब और अब्दुल्लाल शफीक की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट लिये 84 रन जोड़े। सईम अयूब ने चार चौके और एक छक्के की मदद से (42) रनों की पारी खेली। अब्दुल्लाह शफीक ने एक चौके और एक छक्के की मदद से (37) रन बनाये। इन दोनों बल्लेबाजो को लैंस मॉरिस ने आउट किया। बाबर आजम (28) और मोहम्मद रिजवान (30) रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान ने 26.5 ओवर में दो विकेट पर 143 रन बनाकर आठ विकेट से मुकाबला जीत लिया।
भाजपा के कार्यालय में पार्टी नेता का शव मिला, महिला गिरफ्तार, बीजेपी ने लगाए टीएमसी पर आरोप
ऑस्ट्रेलिया की ओर से एकमात्र कामयाब गेंदबाज लैंस मॉरिस को दाे विकेट मिले।
इससे पहले आज यहां पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया शुरुआत खराब रही और उसने 88 के स्कोर तक उसके सात बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। जेक फ्रेजर-मक्गर्क (7), ऐरन हार्डी (12), कप्तान जॉश इंग्लिस (7), कूपर कॉनोली (7), मैथ्यू शॉर्ट (22), कूपर कॉनोली (रिटायर्ड हर्ट 7) और ग्लेन मैक्सवेल (शून्य) पर आउट हुये। इसके बाद शॉन ऐबट ने पारी को संभालने का प्रयास किया। उन्होंने एक छक्के और दो चौके की मदद से सर्वाधिक (30) रनों की पारी खेली। एडम जम्पा (13) और लैंस मॉरिस (शून्य) पर आउट हुये। स्पेंसर जॉनसन (12) रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तानी गेंदबाजी आक्रमण के आगे ऑस्ट्रेलिया का कोई बल्लेबाज पिच पर नहीं टीक सका। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 31.5 ओवर में 140 रन पर सिमट गई।
भारत समेत 14 देशों के छात्रों को झटका, ट्रूडो सरकार ने बंद किया लोकप्रिय स्टूडेंट वीजा प्रोग्राम
पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह 3-3 विकेट लिये। हारिस रउफ को दाे विकेट मिले। मोहम्मद हसनैन ने एक बल्लेबाज काे आउट किया।