नई दिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बुनियादी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राष्ट्र विरोधी कह रही है। खड़गे ने शुक्रवार को संसद भवन परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी कभी राष्ट्र विरोधी हो ही नहीं सकते हैं।
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खड़गे ने कहा कि भाजपा अडानी, महंगाई, बेरोजगारी, गिरती अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर घिरी हुई है। इन मुद्दों पर सरकार सदन में चर्चा से बचना चाहती है। इसलिए तरह-तरह के निराधार आरोप लगाकर बुनियादी मुद्दों से ध्यान भटका रही है।
उल्लेखनीय है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश विरोधी टूलकिट के एक स्थायी हिस्सा बन गए हैं।
राहुल गांधी ने बीते दिनों अपनी लंदन यात्रा के दौरान मोदी सरकार सहित संघ परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। राहुल ने लंदन में कहा था कि भारत की संसद में विपक्ष को बोलने नहीं दिया जाता है। उनके माइक बंद कर दिए जाते हैं, जिसको लेकर भाजपा लगातार कांग्रेस पर हमलावर है और राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग कर रही है।