शामली। शामली में कांधला थाना क्षेत्र के गांव जसाला से कई लोगों के साथ ठगी का मामला सामने आया है। जहां ग्राम प्रधान सहित गांव के ही पशु चिकित्सक की व्हाट्सएप आईडी हैंकर ने हैंक कर लाखों रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित ग्राम प्रधान व पशु चिकित्सक ने थाने पहुंचकर तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ठग की तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल मामला जनपद के कांधला थानां क्षेत्र का है। जहां विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत जसाला के ग्राम प्रधान शिव कुमार का व्हाट्सएप नंबर हैंक कर लिया। जिससे लाखों रुपये की ठगी की घटना सामने आई है। ग्राम प्रधान का कहना है कि उसके मोबाइल में कीमती कागजात सहित उसके कांटेक्ट लिस्ट से सभी नंबर भी ठग ने चोरी कर लिए। उसका फोटो व्हाट्सएप की डीपी पर लगा कर उसके परिचितों से कई लाख रुपए की ठगी कर ली।
दूसरी ओर गांव के ही गुड्डू चौहान पशु चिकित्सा की भी हैंकर नें व्हाट्सएप आईडी हैंक कर ली। ग्राम प्रधान सहित पशु चिकित्सक व अन्य कई ग्राम प्रधानों के साथ मिलकर थाने पर पहुंचकर ठग के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित प्रधान की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए आगे मामले की छानबीन शुरू कर दी है।