मुरादाबाद। मुरादाबाद जनपद के भोजपुर थाना क्षेत्र के बुद्धनपुर अलीगंज के गांव में कपड़ा व्यापारी ने वराबफत के अवसर पर अपने घर की छत पर पाकिस्तान का झंडा लगाया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पाकिस्तान के झंडे को घर से उतरवा दिया है। घर के मालिक कपड़ा कारोबारी रईस और उसके बेटे सलमान के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि आरोपी रईस और उसके बेटे सलमान को अरेस्ट कर लिया गया है। एसएसपी ने बताया कि मामला भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव बुढ़ानपुर अलीगंज का है। कपड़े का काम करने वाले रईस पुत्र रशीद के घर पर पाकिस्तान का झंडा लगाए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। इस सूचना पर नेफा चौकी इंचार्ज कुलदीप कुमार ने मौके पर जाकर देखा। पुलिस मौके पर पहुंची तो बुढ़ानपुर अलीगंज गांव में रईस पुत्र रशीद के घर पर पाकिस्तान का झंडा फहरा रहा था। जांच में पता चला कि रईस और उसके बेटे सलमान ने अपने घर की छत पर पाकिस्तान का झंडा लगाया है। पुलिस ने तुरंत पाकिस्तान के राष्ट्रीय ध्वज को रईस के घर की छत से उतरवा दिया। मौके से ही रईस और उसके बेटे सलमान को अरेस्ट कर लिया गया। बताया कि चौकी इंचार्ज की ओर से दोनों के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज कराया गया है।