Thursday, April 3, 2025

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम से जुड़ी सुरक्षा चिंताओं पर विदेश मंत्रालय ने कहा, अन्य टीमों जैसा ही होगा व्यवहार

नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने अक्टूबर महीने में भारत में आयोजित होने वाले क्रिकेट विश्वकप प्रतियोगिता में पाकिस्तान की टीम के आने के बारे में कहा कि उनके साथ अन्य टीमों की तरह ही व्यवहार किया जाएगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने पाकिस्तानी टीम की सुरक्षा को लेकर वहां की सरकार की चिंता प्रकट किए जाने के संबंध में यह प्रतिक्रिया व्यक्त की।

इसके अलावा उन्होंने बताया कि अफ्रीकी देश सूडान में जारी अशांति के कारण भारत में फंसे वहां के नागरिकों को स्वदेश भेजने के उपायों के बारे में विदेश मंत्रालय विभिन्न उपायों पर विचार कर रहा है।

श्रीलंका में एक चीन के जलयान के आने के संबंध में प्रवक्ता ने कहा कि हमें इस बात की निश्चित जानकारी नहीं है कि यह युद्धपोत है या नहीं। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि देश की सुरक्षा पर असर डालने वाले किसी भी घटनाक्रम पर हमारी करीबी नजर रहती है तथा सुरक्षा हितों के मद्देनजर आवश्यक उपाय किए जाते हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय