Saturday, May 18, 2024

मुजफ्फरनगर में 13 अगस्त को होगा स्वतंत्रता के शहीदों को समर्पित जज्बा दौड़–9 का आयोजन

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मुजफ्फरनगर। देश की नई पीढ़ी के खून में शहीदों की कुर्बानी को भरने के लिए इस बार भी जज्बा दौड़ का आयोजन किया गया है। जिसका शुभारंभ केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान व प्रदेश मंत्री कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप, संरक्षक सत्यप्रकाश रेशू आदि करेंगे। जज्बा दौड़-9  “समान नागरिक संहिता” के लिए होगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए समर्पित युवा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि 13 अगस्त की प्रातः 6:00 बजे गवर्नमेंट कॉलेज मैदान से शुरू होकर गवर्नमेंट कॉलेज मैदान पर ही जज्बा दौड़ -9 का समापन होगा। जहां अनेकों देशभक्ति के रंगारंग कार्यक्रम की साथ लकी ड्रॉ द्वारा जज्बा दौड़ में भाग लेने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

अमित पटपटिया ने बताया कि दौड़ को छात्र-छात्राओं के 2 ग्रुपों में रखा गया है। पहली दौड़ छात्राओं की तिरंगा फहराने के बाद गवर्नमेंट कॉलेज के गेट नंबर 1 से महावीर चौक, प्रकाश चौक, झांसी रानी, नगर पालिका वापसी पुराना जानसठ अड्डा, कचहरी रोड, प्रकाश चौक, महावीर चौक गवर्नमेंट कॉलेज पर पूरी होगी। जहां अनेकों गणमान्य लोग उनका स्वागत करेंगे।

छात्रों की दौड़ गेट नंबर 2 से प्रकाश चौक, मीनाक्षी चौक, शिव चौक, अहिल्याबाई चौक, घासमंडी, मालवीय चौक, झांसी रानी, कचहरी रोड, प्रकाश चौक, महावीर चौक गवर्नमेंट कॉलेज पर पूरी होगी। जहां अनेकों गणमान्य लोग उनका स्वागत करेंगे।

जगह-जगह पर दोनों दौड़ो का स्वागत करने वाली विभिन्न संस्थाओं द्वारा पुष्प वर्षा करके स्वागत सम्मान किया जाएगा। लकी ड्रॉ द्वारा विजेताओं को स्कूटर, साइकिल अन्य आकर्षण पुरस्कार दिए जाएंगे। स्कूल-कॉलेज के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करके दौड़ने वाले सभी धावकों को जज्बा दौड़ -9 लिखी हुई टी-शर्ट दी जाएगी।

दौड़ को सफल बनाने के लिए जिलाअधिकारी अरविंद मल्लप्पा ने सत्यप्रकाश रेशू को हर प्रकार  से सहयोग करने का आश्वासन दिया एवं कहा कि जज्बा दौड़-9 को यादगार दौड़ बनाना है। ताकि छात्र – छात्राएं जन्म-जन्मांतर तक शहीदों को याद रखें।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जज्बा दौड़ -9 में छात्र-छात्राओं की साथ केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान, प्रदेश मंत्री कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका मीनाक्षी स्वरूप, जनप्रतिनिधि, विधायक, सामाजिक कार्यकर्ता, प्रशासनिक अधिकारी भी दौड़ेंगे।

13 अगस्त को प्रातः 5:00 से 8:00 तक शहर में बाहरी वाहनों का आना-जाना बंद रहेगा। दौड़ने वाले मार्ग पर कली, सफाई, सुरक्षा, पीने का पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था की गई है।

छात्र-छात्राओं की साथ किसी भी इमरजेंसी के लिए एंबुलेंस डॉक्टर की टीम की साथ रहेगी। दौड़ में भाग लेने के लिए सभी को आना है। दौड़ को शहीदों के लिए समर्पित करते हुए पसीना बहाना है। दौड़ को सफल बनाने के लिए समर्पित युवा टीम के प्रत्येक कार्यकर्ता ने अपना – अपना काम बांट लिया है।

जज्बा दौड़ -9 में भाग लेने के लिए एक जन-जागरण बाइक रैली 10 अगस्त को 2:00 बजे गांधी वाटिका गांधी कॉलोनी से भोपा रोड़, नई मंडी क्षेत्र,  मीनाक्षी चौक,  शिव चौक,  रुड़की रोड़, अंसारी रोड़, मालवीय चौक, गांधी कॉलोनी पुल होते हुए गांधी वाटिका में ही विराम लेगी। जिसका शुभारंभ नगर पालिका चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला आदि करेंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सत्यप्रकाश रेशू की साथ अमित पटिया, गुलशन अरोरा, हितेश आनंद, मोहित ईशपुजानी,  हिमांशु शर्मा,  मनीष भारती, जोगिंदर हुड्डा आदि उपस्थित रहे।

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय