गाजियाबाद। पासपोर्ट रीजनल कार्यालय से जुड़े जिलों को बड़ी राहत देने वाली खबर है। अब उन्हें हर काम के लिए गाजियाबाद की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। पासपोर्ट कार्यालय की मोबाइल वैन इन जिलों में पहुंचेगी। मोबाइल वैन में पूरी टीम होगी, जो पासपोर्ट कैंप की तर्ज पर मौके पर ही सभी समस्याओं का निस्तारण करेगी। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी (आरपीओ) अनुज स्वरूप ने इस मोबाइल वैन को हरी झंडी देकर रवाना किया है, शुरूआत में यह वैन गाजियाबाद जनपद में ही रहेगी। अधिक पेंडेंसी वाले क्षेत्रों में भेजी जाएगी मोबाइल वैन क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अनुज स्वरूप ने बताया कि मोबाइल वैन का रूट मैप तैयार करने के लिए विभाग यह देखेगा कि कहां पेंडेंसी ज्यादा है।
उसी प्राथमिकता के आधार पर मोबाइल वैन का रूट प्लान तैयार होगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को उनके घर के नजदीक पासपोर्ट सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें। मोबाइल वैन के रूट प्लान की जानकारी पहले से आमजन को उपलब्ध कराई जाएगी। आरपीओ ने इस मौके पर कहा कि मोबाइल वैन लांच करने का उद्देश्य गाजियाबाद रीजनल कार्यालय के क्षेत्राधिकार में आने वाले जिलों में पासपोर्ट संबंधी सेवाओं का दायरा बढ़ाना है। पासपोर्ट कार्यालय गाजियाबाद के क्षेत्राधिकार वाले जिले गाजियाबाद स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के क्षेत्राधिकार में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 13 जिले आते हैं। इनमें गाजियाबाद के अलावा गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, मेरठ और हापुड़ जिले शामिल हैं। पासपोर्ट कार्यालय की मोबाइल वैन इन सभी जिलों में जाएगी। प्राथमिकता वाले जिले का चयन आवेदनों की संख्या के आधार पर किया जाएगा।
आरपीओ ने बताया कि किसी जिले में मोबाइल वैन कितने दिनों तक रहेगी, इसकी योजना भी आवेदनों के आधार पर ही तय होगी। बुजुर्गों और महिलाओं को नहीं होगी परेशानी क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अनुज स्वरूप ने बताया कि मोबाइल वैन की परिकल्पना बुजुर्गों और महिलाओं को अन्य जिलों से गाजियाबाद तक दौड़ लगाने वाली परेशानी को देखते हुए की गई है। मोबााइल वैन के संचालन से ऐसे लोगोंं को बड़ी सुविधा हो जाएगी। ट्रायल के तौर पर शुरूआत में मोबाइल वैन कुछ दिनों तक गाजियाबाद जनपद में रहकर लंबित प्रकरणों का निस्तारण करेगी, उसके बाद अन्य जिलों का नंबर वार रूट प्लान तैयार कर मोबाइल वैन भेजी जाएगी। मोबाइल सेवा शुरू होने से आवेदकों को काफी सुविधा हो जाएगी।