Wednesday, April 2, 2025

यूपी में हो रही है पेचिंग रेन, मुज़फ्फरनगर समेत 29 जिलों में बारिश होने की संभावना

कानपुर। उत्तर प्रदेश के 29 जिलों में मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। कानपुर, सहारनपुर और अयोध्या सहित कुछ जिलों में बारिश हुई है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन. सुनील पाण्डे ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश होने की बजाय अलग-अलग क्षेत्रों में बरसात होने की संभावना है। इसे मौसम विभाग पेचिंग रेन बता रहा है। जून माह में अब तक तीन बार पेचिंग बारिश हो चुकी है। कभी दक्षिण क्षेत्र तो कभी पूर्वी क्षेत्र में इसका असर दिखाई दिया है।

संभावना है कि 28 जून के बाद औसत बारिश होने के आसार हैं। वह भी थोड़ी देर के लिए होगी और कुछ स्थानों पर ही होगी। बीते वर्षाें में जून में हुई बारिश के रिकॉर्ड को देखा जाए तो पिछले साल की अपेक्षा इस बार अभी तक कानपुर मण्डल में 123 मिलीमीटर एवरेज बारिश हो चुकी है।

मौसम विशेषज्ञ का कहना है कि बारिश के लिए क्लाउड फॉर्मेशन नहीं हो रहा है। इसकी वजह से बारिश नहीं हो पा रही है। मानसूनी हवाएं बादल लेकर आएंगी जरूर लेकिन बारिश का सिलसिला इस बार रुक-रुककर चलेगा। मानसून के लिए मौसम पूरी तरह अनुकूल है। बावजूद इसके बारिश में कमी देखी जा रही है। बादल दिखेंगे और गरजेंगे लेकिन कम बरसेंगे।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में मानसून ने चार दिन पहले जोरदार बारिश के साथ एंट्री की थी लेकिन, बीते दो दिनों से अपेक्षाकृत कम बारिश हुई। इससे मौसम विज्ञानियों की चिंताएं बढ़ गई हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, 01 जून से 27 जून के बीच पूर्वी उत्तर प्रदेश में 59 फीसद कम बारिश दर्ज की गई। जबकि पश्चिम यूपी में 29 फीसद ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई।

मौसम विभाग के मुताबिक, एक से 27 जून के बीच पूर्वी उप्र में 83.8 मिमी बारिश हो जानी चाहिए थी लेकिन अभी तक एवरेज 34.4 मिमी बारिश हुई है। पश्चिम उत्तर प्रदेश में 60.5 मिमी बारिश होनी चाहिए थी लेकिन अभी तक 29 फीसद ज्यादा 78.2 मिमी बारिश हो चुकी है, जो राहत की बात है।

मौसम विभाग के मुताबिक  अगले 24 घंटे मेरठ, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, इटावा, औरैया और फर्रुखाबाद में बारिश हो सकती है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय