शामली। शहर के मौहल्ला रामसागर रोड पर फैली गंदगी से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। सडक पर जहां कूडा डालने जाने से गंदगी फैल रही है वही कबाडियों द्वारा सडक पर सामान रखकर मार्ग को पूरी तरह से अवरूद्ध किया गया है। जिससे नगर पालिका प्रशासन अनजान है।
शहर के मौहल्ला रामसागर रोड से होकर रोजाना हजारों लोग जाते है। सवेरे नवीन मंडी में जाने वाली लोग अधिकतर उक्त मार्ग का प्रयोग करते है, लेकिन यहां मौजूद कबाडियों द्वारा सडक पर सामान रखकर पूरी तरह से कब्जा किया गया है। सडक के दोनों ओर कबाडियों द्वारा अपना सामान रखा गया है।
यही नही विद्युत ट्रांस्फार्मर के बाहर भी गत्ता, पन्नी व अन्य सामान रखे गए है, जिससे हादसों के होने का भी खतरा बना हुआ है। बची कूची कसर नगर पालिका द्वारा पूरी कर दी गई है। सडक पर कूडा डालने के बाद उसको नही उठाया गया, जिससे गंदगी सडक पर फैल गई और नागरिकों को दुश्वारियों का सामना करना पड रहा है।
आसपास कालोनियों में रहने वाले लोगों का कहना है कि सडक पर अतिक्रमण करने से रास्ता दिनभर अवरूद्ध रहता है। कूडा न उठाने से भी बीमारियांं के फैलने का खतरा बना हुआ है।