मुजफ्फरनगर। अवैध धर्मांतरण मामले में स्पेशल NIA -ATS कोर्ट मे मौलानाओं सहित 12 को उम्र कैद की सजा सुनाए जाने पर मुजफ्फरनगर में हिंदू संगठन के लोगों ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और मिठाई बांटी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट किया।
बता दें कि मुजफ्फरनगर में गाँव फूलत निवासी मौलाना कलीम सिद्दीकी के विरुद्ध धर्मांतरण मामले में हिंदू संगठन के लोगों ने मुकदमा दर्ज कराया था। इस संबंध में वर्ष 2020-21 में मुजफ्फरनगर के थाना रातनपुरी, थाना चरथावाल और छपार में मुकदमा दर्ज कराते हुए हिन्दू संगठनों ने कार्यवाही को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए आवाज उठाई थी।
आज हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पवार के नेतृत्व में कुकड़ा नई मंडी में कार्यक्रम योजित किया गया जिसमें हिंदू संगठन के लोगों ने कोर्ट के इस फैसले को लेकर जश्न मनाया।