मेरठ। आज 23 मई से बैंकों में 2000 रुपए के नोट जमा होने शुरू हो गए हैं। मेरठ के सभी बैंकों में सुबह 10 बजे से ही लोग 2000 के नोट जमा कराने के लिए लाइनों में लग गए थे।
इस दौरान बैंकों में नोट जमा कराने आए लोगों ने मीडिया से बातचीत करने से बचते रहे। वहीं बैंक कर्मचारियों ने भी किसी प्रकार की टिप्पणी करने से मना कर दिया। मेरठ के सभी बैंकों की शाखाओं पर सुबह से ही पुलिस व्यवस्था भी काफी दुरूस्त की गई थी।
हालांकि जिस तरह की उम्मीद जताई जा रही थी कि आज बैंकों में 2000 के नोट जमा करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ैगी। ऐसा कुछ भी बैंकों की शाखाओं पर दिखाई नहीं दिया। लोग आराम से बैंक पहुंचे और उन्होंने 2000 के नोट अपने खाते में जमा किए या लोगों ने उनके बदले दूसरे नोट लिए।