गाजियाबाद। ट्रांस हिंडन में बिजली ट्रिपिंग से लोग परेशान हैं। सुबह से बिजली ट्रिपिंग शुरू हुई जो कि देर शाम तक जारी रही। वैशाली, वसुंधरा, इंदिरापुरम, डेल्टा कॉलोनी, श्याम पार्क, राजेंद्र नगर, लाजपत नगर साहित कई इलाकों में बिजली ट्रिपिंग की समस्या से लोग परेशान रहे। सुबह के समय बिजली ट्रिपिंग के लोगों के रोजमर्रा के काम प्रभावित हुए है।
मुज़फ्फरनगर में कृषक गोष्ठी आयोजित, किसानों को जैविक और प्राकृतिक खेती अपनाने की दी गई सलाह
विद्युत निगम में शिकायत के बाद भी बिजली सप्लाई सुचारू नहीं है। सुबह से बिजली ट्रिपिंग शुरू होती है जो कि पूरे दिन जारी रहती है। वैशाली में पिछले कुछ दिनों से बिजली की स्थिति ठीक नहीं है। सुबह से बिजली ट्रिपिंग शुरू होती है। इससे बिजली उपकरण फुंकने का डर रहता है। विद्युत निगम में शिकायत के बाद सप्लाई ठीक नहीं की जा रही है। विद्युत निगम में अधिकारियों को फोन करते है जल्द जांच करने का आश्वासन देकर टाल देते है। मगर अभीतक कोई ठोस समाधान नहीं कराया गया है।
मुज़फ्फरनगर में शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया यौन शोषण, कार्रवाई की मांग
इन इलाकों में दो से तीन घंटे की बिजली कटौती
शहिद नगर, पंचशील कॉलोनी, डिफेंस कॉलोनी, राजीव कॉलोनी, अर्थला, संजय कॉलोनी सहित कई इलाको में दो से तीन घंटे की बिजली कटौती हुई। बिना बिजली के पानी की किल्लत से जूझना पड़ा। बाहर से बोतल बंद पानी व नलकूल अन्य साधनो से काम चलना पड़ा। जोन तीन के मुख्य अभियंता दीपक अग्रवाल का कहना है लोकल फॉल्ट के चलते कुछ इलाकों से बिजली ट्रिपिंग शिकायत आई है। जांच कराकर तुंरत ठीक करा रहे है।