मेरठ। एक कहावत है, जैसी करनी वैसी भरनी। मेरठ के भावनपुर में इसी कहावत का परिणाम सामने आया है। दरअसल भावनपुर क्षेत्र के जेई नंगला साहू गांव के जंगल में लाखों की कीमत का हाइटेंशन लाइन के बिजली का तार चोरी कर भाग रहे पिकअप सवार बदमाशों की गाड़ी भावनपुर और परीक्षितगढ़ पुलिस का पीछा करते समय पुलिया से टकराकर पलट गई।
जिसमें तार के नीचे दबकर एक बदमाश तस्लीम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पिकअप सवार अन्य तीन बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा। लेकिन एक बदमाश भागने में कामयाब रहा। दरअसल कोहरे की वजह से बदमाशों की गाड़ी पलट गई। धर पकड़े गए तीनों बदमाशों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है।