Wednesday, May 8, 2024

प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु में नई मेट्रो लाइन का किया उद्घाटन, कर्मचारियों, श्रमिकों के साथ की यात्रा

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

बेंगलुरु/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को बेंगलुरु मेट्रो फेज-2 के तहत रीच-1 विस्तार परियोजना की 13.71 किलोमीटर लंबी व्हाइटफील्ड (कादुगोडी) मेट्रो से कृष्णराजपुरा मेट्रो लाइन का उद्घाटन व्हाइटफील्ड (कादुगोडी) मेट्रो स्टेशन पर किया। उन्होंने नव-उद्घाटित मेट्रो की सवारी भी की और इस दौरान मेट्रो कर्मचारियों और श्रमिकों सहित विभिन्न लोगों के साथ बातचीत की।

व्हाइटफील्ड (काडुगोडी) मेट्रो स्टेशन पहुंचने पर प्रधानमंत्री ने सबसे पहले टिकट काउंटर से टिकट खरीदा और फिर इस अवसर पर लगाई गई प्रदर्शनी का जायजा लिया। प्रधानमंत्री ने तब व्हाइट फील्ड मेट्रो लाइन के उद्घाटन को चिह्नित करने के लिए पट्टिका का अनावरण किया और मेट्रो में सवार होने के लिए स्टेशन की ओर बढ़े। अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने बेंगलुरु मेट्रो के कर्मचारियों और कर्मचारियों से बातचीत की।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

प्रधानमंत्री के साथ कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी थे।

लगभग 4250 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित, यह मेट्रो लाइन बेंगलुरु में यात्रियों को एक स्वच्छ, सुरक्षित, तेज और आरामदायक यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी। इससे आवागमन में और आसानी होगी तथा शहर में यातायात की भीड़ कम होगी।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय