अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के समापन के बाद अपना 11 दिवसीय उपवास तोड़ा।
उन्होंने अपना उपवास तोड़ने के लिए चरणामृत का एक घूंट लिया। चरणामृत में पांच मुख्य सामग्रियां हैं – दही (दही), दूध, शहद, तुलसी दल, और घी। प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले प्रधानमंत्री ने 11 दिनों का कठोर उपवास किया था। इस दौरान उन्होंने सिर्फ नारियल पानी पिया और फर्श पर सोए।