Saturday, April 26, 2025

एमजी रामचंद्रन की जयंती आज, पीएम मोदी ने किया याद, बोले ‘उनसे प्रेरणा मिलती है’

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को तमिलनाडु के दिवंगत मुख्यमंत्री एम.जी. रामचंद्रन (एमजीआर) की 108वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मैं एमजीआर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। गरीबों को सशक्त बनाने और एक बेहतर समाज बनाने के उनके प्रयासों से बहुत प्रेरणा मिली है।” पीएम मोदी की ओर से एक्स पर शेयर किए गए वीडियो संदेश में भी एमजीआर के कामों का उल्लेख करते हुए उनके (पीएम मोदी) भाषणों के अंश संकलित किए गए हैं।

 

 

हरेंद्र मलिक की संजीव बालियान के बारे में भविष्यवाणी हो रही सच, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल !

[irp cats=”24”]

 

इसमें उन्होंने कहा है, “एमजीआर एक महान नेता थे। उनका शासन गरीबों के उत्थान के लिए समर्पित रहा। स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और प्रदेश के बुनियादी ढांचे के विकास में उनका योगदान बहुत बड़ा है। एमजीआर ने परिवार के आधार पर नहीं, प्रतिभाओं के आधार पर लोगों को आगे बढ़ाया। यही कारण है कि आज भी समाज के गरीब तबके के लोग उन्हें अपना सबसे बड़ा नेता मानते हैं। मैं उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देता हूं।” वहीं एआईएडीएमके नेता एमजीआर के 108वें जन्मदिन पर अन्नाद्रमुक महासचिव एडप्पादी पलानीस्वामी ने उनकी प्रतिमा पर माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

 

 

मुज़फ्फरनगर में आईआईए व यूपी नेडा की बैठक में सौर ऊर्जा पर चर्चा, 600 किलोवाट सोलर प्लांट का हुआ शुभारम्भ

 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने महान राष्ट्रवादी पूर्व मुख्यमंत्री एमजीआर की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि एमजीआर ही वह व्यक्ति थे, जिन्होंने हाशिए पर रहने वाले लोगों के विकास पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के विकास के लिए काम किया। एमजीआर का जन्म 17 जनवरी 1917 को हुआ था। 24 दिसंबर 1987 को उनका निधन हो गया था। वह 1977 से 1987 में अपनी मृत्यु तक तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे। एमजीआर एक बेहद लोकप्रिय तमिल अभिनेता भी थे। उन्होंने सी.एन. अन्नादुराई के नेतृत्व वाली डीएमके का सदस्य बनकर राजनीति में प्रवेश किया। एम. करुणानिधि के साथ मतभेद के बाद वह द्रमुक से बाहर चले गए और जनवरी 1972 में अन्नाद्रमुक की स्थापना की।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय