रूस के मॉस्को में सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ये भी एक संयोग है कि सरकार के कई लक्ष्यों में भी 3 का अंक छाया हुआ है। सरकार एक लक्ष्य है, तीसरे टर्म में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनाना। सरकार का लक्ष्य है, तीसरे टर्म में गरीबों के लिए 3 करोड़ घर बनाना। सरकार का लक्ष्य है, तीसरे टर्म में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाना। पीएम मोदी कहा, मैंने संकल्प लिया है कि भारत के प्रधानमंत्री के रूप में अपने तीसरे कार्यकाल में 3 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बने और उनकी सालाना इनकम 1 लाख से ज्यादा हो।