Tuesday, April 1, 2025

पीएम मोदी का नागपुर दौरा :आरएसएस मुख्यालय में हेडगेवार को देंगे श्रृद्धांजलि, मोहन भागवत भी होंगे मौजूद

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात करेंगे। पिछले साल 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन के बाद यह उनकी पहली सार्वजनिक मौजूदगी होगी और आरएसएस मुख्यालय में उनका पहला संयुक्त कार्यक्रम होगा। पीएम मोदी रेशिमबाग में स्मृति मंदिर का भी दौरा करेंगे, जहां वे आरएसएस के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। यह पहली बार है जब कोई मौजूदा प्रधानमंत्री नागपुर के रेशिमबाग स्थित संघ मुख्यालय का दौरा कर रहे हैं।

पीएम मोदी एक अस्पताल के विस्तार भवन की आधारशिला रखेंगे। यह मुलाकात संघ और बीजेपी नेतृत्व के बीच तनाव की अटकलों के बीच हो रही है। राजनीतिक हलकों में इस मुलाकात को समय, स्थान और पीएम मोदी के नागपुर दौरे के उद्देश्य के कारण महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यह बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की तैयारियों के बीच है, जो अप्रैल के पहले सप्ताह तक होने की उम्मीद है। भाजपा 18 अप्रैल को बेंगलुरु में अपनी राष्ट्रीय परिषद की बैठक आयोजित करने की संभावना है, ताकि नए अध्यक्ष के चुनाव को मंजूरी दी जा सके। पार्टी अध्यक्ष के चयन में आरएसएस की हमेशा से प्रमुख भूमिका रही है। यह बैठक नागपुर में हो रही है, जहां संघ का मुख्यालय है और यह मदनराव सदाशिवराव गोलवलकर (जिन्हें संघ के स्वयंसेवकों और समर्थकों के लिए ‘गुरु जी’ कहा जाता है) के सम्मान में आयोजित की जा रही है, जिससे इस पूरे आयोजन का महत्व और बढ़ गया है।

पीएम मोदी मराठी नववर्ष गुड़ी पड़वा के अवसर पर अत्याधुनिक नेत्र अस्पताल एवं अनुसंधान संस्थान माधव नेत्रालय के शिलान्यास समारोह में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी और मोहन भागवत के बीच आखिरी बार आमने-सामने की मुलाकात लोकसभा चुनाव से पहले 10 मई 2014 को दिल्ली में हुई थी। वे 27 अप्रैल, 2023 को नागपुर से 15 किलोमीटर दूर कोराडी में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान और भारतीय विद्या भवन के सांस्कृतिक केंद्र के उद्घाटन के लिए एक साथ फिर से दिखाई देने वाले थे, लेकिन कर्नाटक विधानसभा चुनावों के कारण पीएम मोदी का दौरा रद्द हो गया था। रविवार के कार्यक्रम में पीएम मोदी और मोहन भागवत के साथ मंच पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, आचार्य गोविंद गिरी महाराज, अवधेशानंद महाराज और नागपुर के संरक्षक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले भी मौजूद रहेंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय