Tuesday, May 7, 2024

‘भड़ास’ के संपादक यशवंत सिंह के साथ दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर ने किया दुर्व्यवहार, पत्रकारों ने जताई नाराजगी, कार्यवाही की मांग

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |
नई दिल्ली- देश में कई बड़े पत्रकारों अभिसार शर्मा, उर्मिलेश, भाषा सिंह के खिलाफ आज दिल्ली पुलिस के छापों के बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया से संबंधित खबरों की बड़ी वेबसाइट भड़ास 4 मीडिया के संपादक यशवंत सिंह के साथ आज दिल्ली पुलिस ने दुर्व्यवहार किया है,उनका मोबाइल फोन भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। 
भड़ास के संपादक यशवंत सिंह आज एक जांच के विषय में नई दिल्ली के भारत नगर थाने में पहुंचे थे,जहां एसीपी संजीव कुमार की मौजूदगी में इंस्पेक्टर सूरजपाल ने उनसे पूछताछ की और जांच के संबंध में उनके जवाब लिखवाये,उसके बाद उनके आईफोन को भी जांच के नाम पर जब्त कर लिया।
यशवंत सिंह ने बताया कि पुलिस ने उन्हें फोन जब्ती का कोई भी आदेश,कागज, रसीद आदि नहीं दी है। पुलिस कमिश्नर को भेजे शिकायती पत्र में यशवंत सिंह ने लिखा है कि पूछताछ करने वाले अधिकारी इंस्पेक्टर सूरजपाल का रवैया काफी उग्र और मारपीट की धमकी वाला था, बिना जांच कंप्लीट हुए किसी को अपराधी मानकर ट्रीट करना बेहद शर्मनाक है। 
उन्होंने बताया कि मैंने इससे पहले ही मेल में जांच में सहयोग करने का वायदा किया था लेकिन उन्होंने एफआईआर की कॉपी की मांग की थी, जो अभी तक नहीं दी गई है।
यशवंत सिंह के साथ किए गए इस दुर्व्यवहार की देशभर के पत्रकारों ने निंदा की है, भारतीय प्रेस परिषद के पूर्व सदस्य अशोक कुमार नवरत्न,वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश समेत पत्रकार संगठनों ने यशवंत सिंह के साथ किए हुए दुर्व्यवहार की निंदा की है और जल्द सख्त कार्यवाही की मांग की है। भारतीय प्रेस पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय जोशी ने भड़ास के संपादक वरिष्ठ पत्रकार यशवंत सिंह के साथ पुलिस के दुर्व्यवहार एवं उनका मोबाइल छीनने की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय