Monday, May 5, 2025

नोएडा में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस की कार्रवाई जारी, छह हजार चालान काटे

नोएडा। सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में दिनांक 16 से 31 दिसंबर तक यातायात पुलिस व नागरिक पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालको के विरूद्ध संयुक्त रूप से विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

20 दिसंबर को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में 9 स्थानों पर संयुक्त टीम बनाकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध चेकिंग की गयी। अभियान के दौरान 559 वाहन चालकों को चेक किया गया, इसमें 10 वाहन चालक नशे की स्थिति में पाये जाने पर वाहनों को सीज/ई-चालान की कार्रवाई की गयी।

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान के दौरान यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सेल ने 21 दिसंबर को शेयर एनजीओ के सहयोग से सिरसा के पास नेत्र परीक्षण कैम्प का आयोजन कर 124 ट्रक चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया और रिफ्लेक्टिव जैकेट व चश्मा वितरित किया गया। साथ ही यातायात पुलिस ने सेक्टर 18, सेक्टर 94, परीचाैक, कासना, सूरजपुर, दादरी तिराहा, एक मूर्ति , बिसरख, सेक्टर 51 मेट्रों स्टेशन आदि पर 840 वाहन चालकों व आमजन को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया।

[irp cats=”24”]

सड़क सुरक्षा पखवाडा अभियान के दौरान यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सेल ने जनता इण्टर कॉलेज गौतमबुद्धनगर में छात्र-छात्राएं/शिक्षकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। इसके साथ ही पूरे जिले में चालान की करवाई भी की गई। इसमें बिना हेलमेट – 525, बिना सीट बेल्ट – 76, विपरीत दिशा – 501, नो पार्किग – 473, ओवर स्पीड – 183, अन्य – 4208 और कुर्ल इ -चालान – 5966 काटे गए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय