Tuesday, April 1, 2025

हवाईजहाज से अहमदाबाद से मेरठ में करने आए लूट, पुलिस ने एक दबोचा

मेरठ। हवाई जहाज से अहमदाबाद से मेरठ में लूट करने आए दो बदमाशों ने कई वारदातों को अंजाम दिया। बदमाश लूट के माल से ईद मनाने की तैयारी कर रहे थे।

संजीव बालियान गरजे-सीओ को उठाकर नहर में फेंक देंगे,योगी सरकार में हो रहे फर्जी मुकदमें दर्ज!

 

अहमदाबाद से आए दोनों बदमाशों ने केटीएम बाइक पर सवार होकर पुलिसकर्मियों के दो परिवारों की महिलाओं समेत तीन को लूटा। इसके बाद एक लूट करते समय बाइक फिसलने से एक बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया। जबकि दूसरा फरार हो गया।

 

पचेंडा कलाँ के प्रधान ने पहलवान परिवार से बताया जान का खतरा,सीएम समेत अफसरों को भेजी शिकायत

अहमदाबाद से हवाई जहाज में आए दो बदमाशों ने वापसी का टिकट खरीदकर केटीएम बाइक पर सवार होकर बुधवार को चार घंटे तक लूटपाट कर दहशत फैला दी। बदमाशों ने कंकरखेड़ा से पल्लवपुरम तक पुलिस को चुनौती देते हुए चेन लूट की तीन वारदातों को अंजाम दिया। एक बदमाश आरिफ निवासी गांव रसूलपुर धौलड़ी थाना जानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका साथी इमरान मौके से भाग गया। दोनों बदमाशों को बृहस्पतिवार को वापस अहमदाबाद लौटना था। आरोपी के पास रिटर्न टिकट बरामद किए गए हैं।

 

माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने लाभार्थियों को टूल किट, ऋण का किया वितरण, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिए नियुक्ति पत्र

पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के रुड़की रोड स्थित शांतिनगर निवासी विपिन यादव ने बताया कि वह सिपाही के पद पर एसएसपी मेरठ कार्यालय में तैनात है। उनका बड़ा भाई पंकज यादव जीआरपी में खतौली में हेड कांस्टेबल के पद पर है। पिता किशन कुमार यादव रिटायर्ड दरोगा हैं। बुधवार सुबह करीब दस बजे उनकी 60 वर्षीय मां उर्मिला यादव बड़े बेटे के घर की तरफ से उनके घर आ रही थीं। इसी बीच पीछे से आए केटीएम बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनके गले की चेन लूट ली। दोनों बदमाश पीएससी नाले से होते हुए कंकरखेड़ा के हरीनगर पहुंचे।

 

 

हरीनगर निवासी सिपाही मनीष गोस्वामी सिपाही के पद पर मुरादाबाद में तैनात हैं। दोपहर लगभग 12 बजे उनकी भाभी किसी काम से बाजार गई थी। पीछे से आए बाइक सवार दोनों बदमाशों ने झपट्टा मारकर चेन लूट ली। लूट की सूचना मिलने के बाद कंकरखेड़ा में पल्लवपुरम पुलिस बदमाशों की तलाश में लग गई थी।

 

 

दंपती से लूट करने के एक घंटे बाद करीब दो बजे दोनों बदमाश बाइक से वापस रुड़की रोड पहुंचे। जहां बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने घेराबंदी कर पीछा शुरू कर दिया। बदमाशों ने फायर भी किया। इनकी बाइक लावड़ रोड पर शील कुंज के पास फिसल गई। बाइक फिसलने से बदमाश के पैर में गंभीर चोट आ गई। पुलिस ने उसे दबोच लिया।

 

 

पुलिस से पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी इमरान के साथ लूट की तैयारी की थी। वह अहमदाबाद में कपड़ों की फेरी का काम करता है। वह बुधवार को हवाई जहाज द्वारा अहमदाबाद से अपने गांव रसूलपुर घौलड़ी आया था। वहां से उसने इमरान की केटीएम बाइक ली। इसके बाद दोनों ने महिलाओं से जेवरात लूटे, क्योंकि सोना बहुत महंगा चल रहा है। लूट करने के बाद वह वापस अहमदाबाद चला जाता। लूट के पैसों से अपने परिवार के साथ ईद मनाने की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने उसके पास से बिना नंबर की केटीएम बाइक, तमंचा, कारतूस बरामद हुआ। वहीं लूट का सारा सामान इमरान के पास है। पुलिस इमरान की तलाश में लग गई है। पूछताछ में यह भी पता चला कि दिल्ली के मुस्तफाबाद में भी इसका ठिकाना है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय