सहारनपुर (मिर्जापुर)। सहारनपुर जनपद की मिर्जापुर कोतवाली पुलिस ने एक तस्कर को 10 लाख रुपये कीमत की चरस एवं बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी बीनू सिंह ने बताया कि मुखबिर द्वारा उन्हें सूचना मिली कि एक चरस तस्कर उत्तराखंड से चरस लाकर गांव में बेचने का कार्य करता है।
सूचना पर हथनीकुंड चौकी इंचार्ज नवीन सैनी एवं उपनिरीक्षक भूपेश शर्मा को भेजा गया तो उन्होंने बाइक सवार असलम पुत्र अली हसन निवासी गांव कासमपुर को कासमपुर पुलिया के समीप रोक लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 110 ग्राम चरस बरामद हुई।
पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह उत्तराखंड से लाकर चरस बेचने का कार्य करता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया है।