सहारनपुर (गंगोह)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताड़ा के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी के निकट पर्यवेक्षण में और थाना प्रभारी के कुशल नेतृत्व में गंगोह पुलिस अवैध क्रियाकलापों पर पैनी नजर रखे हुए हैं।
इसी कड़ी मैं गंगोह पुलिस ने सट्टा पर्ची, गत्ते और सट्टे के 560 रुपए सहित गंगोह के मौहल्ला गुजरान निवासी एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के खिलाफ जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।