नोएडा। थाना सेक्टर-49 पुलिस ने गस्त के दौरान चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 5 किलो गांजा बरामद किया है।
थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया किएक सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक दीपक उदैनिया ने सेक्टर-50 स्थित जैन मंदिर के पास से नरेश भाटी पुत्र कंछीद, पंकज पुत्र रामचंद्र, शिवास पुत्र जींस, तथा रविंद्र पुत्र नीरज को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि तलाशी लेने पर इनके पास से पुलिस को करीब 5 किलो गांजा मिला है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी काफी दिनों से अवैध रूप से गांजा बेचने की के धंधे में संलिप्त थे। ये लोग बाइक पर सवार होकर गांजा बेचने जा रहे थे, तभी पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है।