Saturday, June 15, 2024

देवबंद में दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल 

देवबंद। देवबंद कोतवाली पुलिस ने पिछले काफी समय से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त समेत एक अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर जनपद के थाना सिखेड़ा के निराना निवासी अदनान के विरुद्ध आईपीसी की धारा 376 व 3/4 पोक्सो अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज है।
वह पिछले कई काफी दिनों से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे हाईवे स्थित फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार किया है। वहीं, पुलिस ने रणखंडी गांव निवासी विशाल उर्फ पोपट को अंबहेटा रोड स्थित निर्माणाधीन रेलवे पुलिस के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा बरामद किया है। जिसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की गई है। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय