शामली। दुष्कर्म के मामले में तीन माह से फरार आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर संदिग्ध व्यक्ति, वांछित अभियुक्तों व आपराधिक घटनाओं में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में थानाभवन थाना प्रभारी निरीक्षक नेत्रपाल सिंह क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की बलात्कार के एक मुकदमें में वांछित युवक थानाभवन के चरथावल बस स्टैंड पर खड़ा है।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम आमिर उर्फ उवेस पुत्र अतीक अहमद निवासी खाता नगरिया जिला रामपुर बताया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक नेत्रपाल सिंह ने बताया की करीब तीन महीने पहले थानाभवन निवासी एक व्यक्ति ने उक्त युवक के खिलाफ अपनी पुत्री के साथ दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया था। जो मुकदमें में वांछित चल रहा था। जिसको गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।