शामली। संदिग्ध बीमारी के चलते एक भैंस सहित गाय की दो बछिया की मौत हो गई। वहीं दो दिन के अंदर लगातार तीन पशुओं की मौत से गांव में दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों ने पशुओं का टीकाकरण करने की मांग की हैं।
कैराना के गांव झाड़खेड़ी निवासी पूर्व ग्राम प्रधान प्रमोद के भाई कंवर सैनी की दो दिन पहले गाय की एक बछिया की मौत हो गई। वहीं रविवार को भी उसकी एक दुधारू भैंस व एक अन्य गाय की बछिया की मौत हो गई। 2 दिन में लगातार तीन पशुओं की मौत होने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हैं। ग्रामीण सुरेश सैनी ने बताया कि पशुओं को अचानक धसका लगता हैं। जिसके चलते पशुओं में संदिग्ध बीमारी फैल रहीं हैं। गांव में अन्य पशु भी संदिग्ध बीमारी से ग्रस्त हैं।
उन्होंने बताया कि तीनों पशुओं की अचानक तबियत खराब हुई और वें बीमार हो गए। तीनों पशुओं को उन्होंने प्राइवेट डाक्टर सहित सरकारी डाक्टर से उनका इलाज कराया, लेकिन बीमारी में कोई आराम नहीं मिल सका। दो दिन के अंदर लगातार तीनों पशुओं की संदिग्ध बीमारी के चलते मौत हुई हैं। उन्होंने गांव में अन्य पशुओं का टीकाकरण कराने एवं बीमारी की रोकथाम कराए जाने की मांग की हैं।