शामली। माइनर टूटने से गांव गोगवान जलालपुर के दो दर्जन किसानों की करीब 241 बीघा फसल जलमग्न होकर नष्ट हो गई। किसानों ने दिल्ली-देहरादून कोरिडोर हाइवे निर्माण कंपनी पर माइनर तोड़ने का अरोप लगाते धरना दिया।
बाबरी थाना क्षेत्र के गांव गोगवान जलालपुर में दिल्ली-देहरादून कोरिडोर हाइवे निर्माण चल रहा है। इस हाइवे निर्माण को कालू वाला कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा कराया जा रहा है। हाइवे निर्माण के चलते कंपनी ने माइनर को क्षतिग्रस्त कर दिया था। पानी की निकासी के लिए वहां दो छोटे पाइप (कुलाबे) डाल दिए गए थे।
शनिवार की रात में माइनर में अधिक पानी आने के चलते कारण कुलाबे की क्षमता कम होने के कारण माइनर टूट गया। जिसके चलते दो दर्जन किसानों नाथीराम, देवीसिंह, सुबोध, जसपाल सिंह समेत करीब 20 किसानों की 241 बीघा फसल जलमग्न होकर नष्ट हो गई। किसानों ने कंपनी के अधिकारियों को इस बाबत पहले ही चेताया था कि कुलाबे छोटे हैं जो पानी की अधिक क्षमता के कारण टूट जाएंगे लेकिन कंपनी अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। किसानों ने निर्माण स्थल के निकट ही धरना दिया और कंपनी के अधिकारियों पर उचित कार्रवाई करने और उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग करते हुए थाना बाबरी में शिकायती पत्र सौंपा है।
धरने में संजय शर्मा, नाथीराम, सुबोध कुमार, दीपक शर्मा, जसपाल, अमित शर्मा, अमरपाल, वीर सिंह, देवी सिंह, नरेश कुमार आदि मौजूद रहे।